मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 7 days of Corona Vaccination
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (22:09 IST)

कोरोना टीकाकरण के 7 दिन, 24,397 सत्रों में 12.7 लाख लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन

कोरोना टीकाकरण के 7 दिन, 24,397 सत्रों में 12.7 लाख लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन - 7 days of Corona Vaccination
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि एक अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के 7वें दिन तक देश में 12.7 लाख स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया है।

मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को शाम छह बजे तक 6,230 सत्रों में 2,28,563 लाभार्थियों को टीका लगाया गया, जबकि अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक 24,397 सत्रों में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 12.7 लाख (12,72,097) को पार कर गई है।

मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक टीके के प्रतिकूल प्रभाव के 1,110 से अधिक मामले देखने को मिले हैं।

टीका लगवाने वाले कुल लाभार्थियों में आंध्र प्रदेश में 1,27,726, बिहार में 63,620 , केरल में 1,82,503 , कर्नाटक में 1,82,503, मध्य प्रदेश में 38,278, तमिलनाडु में 46,825, दिल्ली में 18,844, गुजरात में 42,395 और पश्चिम बंगाल में 80,542 लोग शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
Reliance Industries का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़कर 13101 करोड़ रुपए हुआ