मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को शाम छह बजे तक 6,230 सत्रों में 2,28,563 लाभार्थियों को टीका लगाया गया, जबकि अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक 24,397 सत्रों में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 12.7 लाख (12,72,097) को पार कर गई है।

टीका लगवाने वाले कुल लाभार्थियों में आंध्र प्रदेश में 1,27,726, बिहार में 63,620 , केरल में 1,82,503 , कर्नाटक में 1,82,503, मध्य प्रदेश में 38,278, तमिलनाडु में 46,825, दिल्ली में 18,844, गुजरात में 42,395 और पश्चिम बंगाल में 80,542 लोग शामिल हैं।