मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अमेरिका में Corona virus से 6 सप्ताह के शिशु की मौत
Written By भाषा
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (09:30 IST)

अमेरिका में Corona virus से 6 सप्ताह के शिशु की मौत

Corona virus | अमेरिका में Corona virus से 6 सप्ताह के शिशु की मौत
न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोना वायरस से 6 सप्ताह के शिशु की मौत हो गई है। इस जानलेवा संक्रामक रोग के कारण जान गंवाने वाले लोगों में उसकी उम्र सबसे कम थी। कनेक्टिकट राज्य के गवर्नर ने यह जानकारी दी।
 
गवर्नर नेड लैमंट ने बुधवार को ट्वीट किया कि नवजात को गत सप्ताहांत जब अस्पताल लाया गया था तो उसमें कोई गतिविधि नहीं हो रही थी और उसे फिर बचाया नहीं जा सका। गत रात जांच से पुष्टि हो गई कि वह कोविड-19 से संक्रमित था।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखदायी घटना है। हमारा मानना है कि यह कोविड-19 के कारण सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत का मामला है।  गत सप्ताह इलिनोइस के अधिकारियों ने बताया था कि वे 1 साल से कम उम्र के बच्चे की मौत की जांच कर रहे हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह बच्चा 9 महीने का था। 
तेजी से फैल रहे इस विषाणु से अमेरिका में कम से कम 4,476 लोगों की मौत हो चुकी है। इसे उम्रदराज लोगों के लिए अधिक खतरनाक माना जा रहा है हालांकि अस्पतालों में युवा मरीज भी देखे जा रहे हैं। कनेक्टिकट की सीमा से लगते न्यूयॉर्क राज्य में कोविड-19 से करीब 2,000 लोग जान गंवा चुके हैं।

न्यूयॉर्क, कनेक्टिकट और न्यू जर्सी के निवासियों को घरों में रहने का आदेश दिया गया है। तीनों राज्य से संक्रमण के 1,00,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'पद्मश्री' से सम्मानित स्वर्ण मंदिर के पूर्व 'हजूरी रागी' की Corona से मौत