मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Donald Trump expressed apprehension
Written By भाषा
Last Updated : बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (11:35 IST)

Corona virus: ट्रंप ने जताई आशंका, आने वाले 2 हफ्ते बेहद कठिन

Corona virus
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आने वाले 2 सप्ताह अमेरिका के लिए बेहद मुश्किल होंगे।
 
ट्रंप का यह बयान कोरोना वायरस के लिए बने कार्यबल के एक सदस्य डेबोरा ब्रिक्स के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका में 30 अप्रैल तक सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कई उपाय किए जाने के बावजूद मृतक संख्या 1 से 2 लाख तक पहुंच सकती है।  ब्रिक्स ने कहा था कि अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो 1.50 से 2 करोड़ लोगों तक की जान जा सकती है।
ट्रंप ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर किए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं चाहता हूं कि अमेरिकी आने वाले मुश्किल दिनों के लिए तैयार रहें।  उन्होंने कहा कि हमें बेहद मुश्किल 2 हफ्तों का सामना करना होगा और फिर उम्मीद करते हैं कि जैसा विशेषज्ञ कह रहे हैं, हमें अंतत: उम्मीद की कोई रोशनी दिखेगी। लेकिन ये 2 हफ्ते बहुत बहुत दर्दनाक होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : निजामुद्दीन मरकज़ से 2,361 लोगों को निकाला गया, 36 घंटे चला ऑपरेशन