• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 55.27 percent active cases of coronavirus in 4 states of the India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (12:59 IST)

कोरोनावायरस के 55.27 फीसदी एक्टिव मामले देश के 4 राज्यों में

कोरोनावायरस के 55.27 फीसदी एक्टिव मामले देश के 4 राज्यों में - 55.27 percent active cases of coronavirus in 4 states of the India
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में से आधे से अधिक यानी करीब 55 प्रतिशत महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में हैं।
 
देश में कोरोना के अभी कुल 7,42,023 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 4,10,140 मामले इन तीन राज्यों में हैं। यह कुल सक्रिय मामलों का 55.27 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में 1,78,561, आंध्र प्रदेश में 94209, कर्नाटक में 85006 और तमिलनाडु में 52364 सक्रिय मामले हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,87,500 हो गई है।

वहीं इस दौरान 1057 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 61,529 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 25,83,948 हो गई है, जबकि कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ते हुए 7,42,023 पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, हवाई यात्रा के दौरान फिर मिलेगा भोजन, मास्क नहीं लगाने वालों होगी सख्ती