• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Government insists on home isolation after rising cases of corona in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (12:29 IST)

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर,फीवर क्लीनिक्स में भी होंगे Covid-19 टेस्ट,होम आइसोलेशन पर जोर

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर,फीवर क्लीनिक्स में भी होंगे Covid-19 टेस्ट,होम आइसोलेशन पर जोर - Government insists on home isolation after rising cases of corona in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने के बाद अस्पतालों में गंभीर रूप से बीमार लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के लिए अब सरकार होम आइसोलेशन पर जोर दे रही है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 12422 है जिसमें 2109 मरीज होम आइसोलेशन में है। बिना लक्षणवाले ऐसे कोरोना पॉजिटिव  मरीज, जिनके घर में व्यवस्था है, उन्हें होम आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है।
 ALSO READ: कोरोनावायरस Live Update : भारत में 1 दिन में 60177 ने कोरोना को हराया, 77,266 नए मामले
कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन के लिए गाइडलाइन जारी की जाएं, जिससे घर पर भी मरीज का अच्छा इलाज एवं पूरी देखभाल हो सके।

फीवर क्लीनिक्स में कोविड टेस्ट – प्रदेश में कोरोना के मरीजों की पहचान करने और इलाज करने के लिए सरकार ने सभी जिलों में फीवर क्लीनिक्स में कोरोना टेस्ट के सैंपल लेने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है, जिससे कोई भी व्यक्ति वहां जाकर आसानी से अपना कोरोना टेस्ट करा सके।
 ALSO READ: Madhya Pradesh Coronavirus Update : MP में कोरोनावायरस ने तोड़े रिकॉर्ड, 1317 नए मामलों की पुष्टि, 58 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
रिकवरी रेट 76 फीसदी के पार– मध्यप्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 76.4 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 4.57 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 2.24 प्रतिशत है। प्रदेश की प्रति 10 लाख टैस्टिंग 15467 हो गई है। एक्टिव प्रकरणों के मान से प्रदेश का देश में 16वां स्थान है।

भोपाल में एंटीजन टेस्ट पर जोर – राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब प्रशासन अधिक से अधिक टेस्ट करने की रणनीति पर काम कर रहा है। एंटीजन टेस्ट को बढ़ावा देने के लिए भोपाल में स्वास्थ्य विभाग ने पांच हजार और किट मंगवाई है जिसके बाद अब कोविड टेस्ट रिपोर्ट 72 घंटे के अंदर आ जाएगी। भोपाल में आज 190 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है।