• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1317 new cases of corona virus confirmed in mp
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (00:35 IST)

Madhya Pradesh Coronavirus Update : MP में कोरोनावायरस ने तोड़े रिकॉर्ड, 1317 नए मामलों की पुष्टि, 58 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

Madhya Pradesh Coronavirus Update : MP में कोरोनावायरस ने तोड़े रिकॉर्ड, 1317 नए मामलों की पुष्टि, 58 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा - 1317 new cases of corona virus confirmed in mp
भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना के मध्यप्रदेश में बढ़ते प्रकोप के बीच गुरुवार 1317 नए संक्रमित मिलने के बाद कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 58181 हो गई। 24 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1306 हो गई है।
 
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 23805 सैंपल की जांच में 1317 व्यक्ति संक्रमित मिले। इस तरह संक्रमण की दर 5.5 प्रतिशत रही और कुल संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब 58181 तक पहुंच गई है।
 
इस अवधि में 24 और लोगों की मौत हुयी है और मृतकों की संख्या 1306 तक पहुंच गई है। आज 1207 लोगों ने संक्रमण को मात दी और अब तक कुल 44453 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, वहीं एक्टिव केस यानी उपचाररत मरीजों की संख्या 12422 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।
 
सबसे अधिक संक्रमित व्यक्ति 171 इंदौर जिले में मिले और यहां पर कुल संख्या 12031 तक पहुंच गई। यहां पर मौत के 4 मामले आने के बाद मृतकों की कुल संख्या 375 हो गई। 8490 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस 3166 हैं।
 
इसके अलावा भोपाल में 155, ग्वालियर में 156, जबलपुर में 126 और शिवपुरी में 43 संक्रमित व्यक्ति मिले, वहीं मुरैना में 17, उज्जैन में 34, खरगोन में 36, सागर में 31, धार में 36, विदिशा में 13, दतिया में 27, दमोह में 23, झाबुआ में 49, आलीराजपुर में 30, शहडोल में 30, छिंदवाड़ा में 13, अनूपपुर में 13 और सिवनी में 11 नए मरीज मिले हैं।
 
इंदौर जिले में चार, भोपाल में एक, ग्वालियर में तीन, जबलपुर में दो और उज्जैन तथा खरगोन में एक-एक मौत दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के कारण मौत के मामले सामने आए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विद्यार्थी हर हाल में चाहते हैं JEE-NEET परीक्षाएं, डाउनलोड हुए 17 लाख से अधिक प्रवेश-पत्र : निशंक