• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Strict observance of lockdown in Kolkata, violation in some districts
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (16:21 IST)

कोलकाता में Lockdown का सख्ती से पालन, कुछ जिलों में उल्लंघन

कोलकाता में Lockdown का सख्ती से पालन, कुछ जिलों में उल्लंघन - Strict observance of lockdown in Kolkata, violation in some districts
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू पूर्ण लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को कोलकाता में आम जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं राज्य के कुछ जिलों में लॉकडाउन पाबंदियों के उल्लंघन के मामले भी सामने आए।

लॉकडाउन के चलते आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी निजी सार्वजनिक परिवहन, सरकारी और निजी कार्यालय, बैंक तथा अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे। कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन बंद रहा, जबकि लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया।

इसके अलावा नौका सेवाएं भी बंद रहीं। लॉकडाउन के दायरे से बाहर रखी गईं जरूरी सेवाएं जैसे दवा की दुकानें और स्वास्थ्य केन्द्र खुले रहे। पेट्रोल पंपों को भी लॉकडाउन में खोले रखने की अनुमति है। राज्य में मार्च में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का पहला चरण लागू होने के बाद से स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए द्वि-साप्ताहिक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है, जिसके तहत गुरुवार को पाबंदियां लागू की गईं हैं। राज्य में 31 अगस्त को भी पूर्णबंदी लागू रहेगी।
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 55 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर 2,964 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई थी। इसके अलावा 2,974 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,47,775 हो गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जब तक वैक्‍सीन नहीं बन जाती, तब तक यह है कोरोना का इलाज