मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Banks will remain closed on Saturday in West Bengal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (01:21 IST)

पश्चिम बंगाल में Corona के बढ़ते संक्रमण के कारण शनिवार को बंद रहेंगे बैंक

पश्चिम बंगाल में Corona के बढ़ते संक्रमण के कारण शनिवार को बंद रहेंगे बैंक - Banks will remain closed on Saturday in West Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को इस संबंध में निदेश जारी किया है। राज्य में बैंककर्मियों के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

वर्तमान में बैंक प्रत्‍येक रविवार के अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं। राज्य के वित्त (लेखा परीक्षा) विभाग ने एक अधिसूचना में कहा है, राज्यपाल यह घोषणा करते हैं कि पश्चिम बंगाल में काम करने वाली सभी बैंक शाखाओं के मामले में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स कानून,1881 के तहत मौजूदा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही हर शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होगा।

इसमें कहा गया है कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से अमल में आ जाएगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) के राज्य सचिव संजय दास ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंकों के 2,000 से अधिक कर्मचारी राज्य में कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather update : अगले 2 दिन में दिल्ली समेत कई राज्‍यों में बारिश की चेतावनी