शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 37 million people lost jobs in Latin America during the Corona period
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (13:10 IST)

Corona effect : कोरोना काल में 3.7 करोड़ लोगों ने लातिन अमेरिका में गंवाई नौकरी

Corona effect : कोरोना काल में 3.7 करोड़ लोगों ने लातिन अमेरिका में गंवाई नौकरी - 37 million people lost jobs in Latin America during the Corona period
मैक्सिको सिटी। संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने बताया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण लातिन अमेरिका में कम से कम 3.7 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं। आईएलओ ने क्षेत्र के देशों से समस्या से निपटने के लिए तत्काल रणनीतियों को अपनाने की अपील की है।

यह आंकड़ा आईएलओ के अगस्त की शुरुआत में लगाए अनुमान से अधिक है। उस अनुमान के अनुसार 1.4 करोड़ लोगों की नौकरी गई थी। लातिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र के लिए संगठन के निदेशक विनिसियस पिनेहिरो ने इसे एक अप्रत्याशित चुनौती बताया।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, तीसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियां बेहतर हुई हैं और रोजगार की स्थिति भी पहले से थोड़ी बेहतर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र कम उत्पादकता और आय में असमानता जैसी संरचनात्मक समस्याओं का सामना करना रहा है।
आईएलओ के आंकड़े उन नौ देशों के आंकड़ों पर आधारित थे, जो इस क्षेत्र के कार्यबल का 80 प्रतिशत हिस्सा हैं। (भाषा)