मंगलवार, 21 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 33 students Corona positive in bangluru school
Written By
पुनः संशोधित शनिवार, 27 नवंबर 2021 (13:01 IST)

बेंगलुरु के इंटरनेशनल स्कूल में फूटा कोरोना बम, 33 स्टूडेंट्स संक्रमित

बेंगलुरु। कर्नाटक के एक इंटरनेशनल स्कूल में कोरोना बम फूटने से हड़कंप मच गया। इस स्कूल में 33 स्टूडेंट्स और 1 स्टाफ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं
 
बेंगलुरु अर्बन के जिला स्वास्थ्‍य अधिकारी ने कहा कि सभी एसिम्पमैटिक है और इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। इनमें से 2 को उनके पैरेंट्स नागपुर और हैदराबाद ले गए। इन राज्यों को सूचना दे दी गई है। जिस स्टाफ सदस्य को कोरोना संक्रमित पाया गया है, उसे वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 30 दिनों में 10 बड़े राज्यों में 2,400 छात्र कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें अधिकतर ऐसे 18 वर्ष के ऊपर के हैं और वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। संक्रमित छात्रों में सबसे ज्यादा 1,700 स्टूडेंट महाराष्ट्र के हैं। कर्नाटक में हाल ही में 182 मेडिकल विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि नवंबर में ही ओडिशा में 75, राजस्थान में 20 मामले सामने आए हैं।
 
इसी तरह अन्य राज्यों में भी विद्यार्थियों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। संक्रमित विद्यार्थियों के अभिभावकों ने शिक्षण संस्थाओं को फिर से बंद करने की मांग शुरू कर दी है। 
ये भी पढ़ें
राजस्थान में दलित की बारात पर पथराव, 10 लोग गिरफ्तार