राजस्थान में दलित की बारात पर पथराव, 10 लोग गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के कोटपुतली में गुरुवार रात एक दलित की बारात पर हुए पथराव के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी राम कुमार के मुताबिक घटना कोटपुतली क्षेत्र के प्रागपुरा की है, जहां बारात पर पथराव किया गया। पुलिस का कहना है कि उस समय बारात को पूरी सुरक्षा प्रदान की गई थी। दूसरी ओर दुल्हन पक्ष का आरोप है कि पुलिस की तैनाती के बावजूद बारात पर पथराव की घटना हुई।
बताया जा रहा है कि बारात सवर्ण जाति के लोगों के आसपास से गुजर रही थी, उसी समय कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। पथराव की इस घटना में 12 लोगों के घायल होने का समाचार है।
स्थानीय कांग्रेस विधायक ने बारात की सुरक्षा में विफल रहने के चलते प्रागपुरा पुलिस स्टेशन के पूरे स्टाफ को निलंबित करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। (फोटो : सोशल मीडिया)