• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan minister says, road should be like Katrina kaif cheeks
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 नवंबर 2021 (15:13 IST)

राजस्थान के मंत्री बोले, सड़कें हो तो कैटरीना कैफ के गाल जैसी

राजस्थान के मंत्री बोले, सड़कें हो तो कैटरीना कैफ के गाल जैसी - Rajasthan minister says, road should be like Katrina kaif cheeks
पटना। राजस्‍थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि वे अपने राज्‍य की सड़कें कैटरीना कैफ के गाल जैसी खूबसूरत बनाएंगे।  उल्लेखनीय है कि बिहार व राजस्‍थान ही नहीं, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और यूपी के मंत्री व नेता भी हेमा मालिनी पर ऐसे बयान देते रहे हैं।
 
बताया जाता है कि मंगलवार को झुंझनू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सड़कें बननी चाहिए हेमा मालिनी के गाल जैसी। लेकिन बाद में मंत्री ने यह कहा कि हेमा मालिनी तो अब बूढ़ी हो गई हैं। लोगों से पूछा कि आजकल कौन अभिनेत्री है। लोगों ने कहा-कटरीना कैफ।
 
इस पर मंत्री ने पीडब्‍ल्‍यूडी के अधीक्षण अभियंता से कहा कि सुनो एसई साहब, सड़कें कटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए। 
ये भी पढ़ें
महंगाई की मार, आटे-दाल से लेकर टमाटर तक इन वस्तुओं के बढ़े दाम