• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 30 Maharashtra Police personnel died of COVID-19 so far
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (18:09 IST)

महाराष्ट्र में अभी तक 30 पुलिसकर्मियों की कोविड-19 से मौत

Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र में कोविड-19 से अभी तक एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 30 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 2,500 से अधिक कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी।
 
अधिकारी ने कहा कि जान गंवाने वाले 30 पुलिसकर्मियों में से करीब 18 मुंबई पुलिस बल में कार्यरत थे और वे लॉकडाउन संबंधी आदेशों को लागू कराने के दौरान इस वायरस से संक्रमित हुए।
 
अधिकारी ने कहा कि अभी तक राज्य पुलिस के 2500 से अधिक कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें से एक अधिकारी सहित 30 कर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि फिलहाल की स्थिति के अनुसार पुलिस बल में ऐसे कर्मियों की संख्या 1,510 है जिनका अभी इलाज चल रहा है और इसमें 191 अधिकारी हैं।
 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से महाराष्ट्र पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 1,22,484 अपराध दर्ज किए हैं और इस संबंध में 28,820 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
अधिकारी ने बताया कि साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन संबंधी नियमों का उल्लंघन करके सड़क पर निकलने को लेकर 77,435 वाहनों को जब्त किया। पुलिस ने साथ ही लॉकडाउन के दौरान विभिन्न अपराधों के लिए 6.38 करोड़ रुपए का जुर्माना भी वसूल किया। (भाषा)