शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 259 new cases of corona after lockdown in Hainan province of China
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अगस्त 2022 (12:35 IST)

Coronavirus : चीन के हैनान प्रांत में Lockdown के बाद Corona के 259 नए मामले, पाबंदियों के कारण 80 हजार पर्यटक फंसे

Coronavirus : चीन के हैनान प्रांत में Lockdown के बाद Corona के 259 नए मामले, पाबंदियों के कारण 80 हजार पर्यटक फंसे - 259 new cases of corona after lockdown in Hainan province of China
बीजिंग। दक्षिणी चीन के हैनान प्रांत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 259 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रांत में महामारी से जुड़ी पाबंदियों के कारण करीब 80 हजार पर्यटक फंस गए हैं।चीन में सोमवार को स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 324 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में कोविड-19 से संक्रमित 483 ऐसे मरीज मिले, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे।

प्राधिकारियों ने हैनान के तटीय शहर सानया को शनिवार को कोविड-19 का ‘हॉटस्पॉट’ घोषित किया था, जिसका मतलब है कि वहां संक्रमण के मामले ज्यादा हैं। उन्होंने शहर में लॉकडाउन लगा दिया, जिससे चीनी नागरिक और पर्यटक अपने-अपने होटलों में कैद हो गए।

प्राधिकारियों के मुताबिक, सानया से जाने के इच्छुक पर्यटकों को सात दिनों तक पांच पीसीआर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित न पाए जाने की रिपोर्ट दिखानी होगी। चीन में सोमवार को स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 324 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 483 ऐसे मरीज मिले, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे।

चीन बड़े पैमाने पर आर्थिक एवं सामाजिक प्रभाव के बावजदू कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़ी पाबंदियां लगा रहा है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
यूरोप में महंगाई की मार, बिजली और गैस संकट के डर से भरी गर्मी में 'ठिठुरे' यूरोपवासी