शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. भारत में Covid 19 के 20,346 नए मामले, 222 और लोगों की मौत
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (11:53 IST)

भारत में Covid 19 के 20,346 नए मामले, 222 और लोगों की मौत

Corona virus | भारत में Covid 19 के 20,346 नए मामले, 222 और लोगों की मौत
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 20,346 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,95,278 हो गए, वहीं 1 करोड़ से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 222 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार कुल 1,00,16,859 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई, वहीं कोविड-19 से मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार 17 दिनों से कोविड-19 के मामले 3 लाख से कम हैं। अभी 2,28,083 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19 प्रतिशत है।
 
भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी, वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 6 जनवरी तक कुल 17,84,00,995 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 9,37,590 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च, सरकार से चर्चा से एक दिन पहले दिखाई ताकत