शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. European Agency Recommends Approval of Moderna Corona Vaccine
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जनवरी 2021 (19:53 IST)

COVID-19 : यूरोपीय एजेंसी ने की मॉडर्ना की Corona vaccine को मंजूरी की सिफारिश

COVID-19 : यूरोपीय एजेंसी ने की मॉडर्ना की Corona vaccine को मंजूरी की सिफारिश - European Agency Recommends Approval of Moderna Corona Vaccine
एम्सटर्डम। मॉडर्ना के कोरोनावायरस (Coronavirus) टीके को यूरोपीय संघ की औषधि एजेंसी ने बुधवार को हरी झंडी दिखा दी जिससे 27 देशों वाले संगठन को महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक और टीका मिल जाएगा।

यूरोपियन मेडिसिंस एजेंसी (ईएमए) की मानव औषधि समिति ने टीके को मंजूरी देने की सिफारिश ऐसे समय की है जब कई यूरोपीय देशों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है और उन्हें टीकाकरण की धीमी गति के चलते आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अब इस टीके के इस्तेमाल को लेकर यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग की मुहर लगनी बाकी है।

ईएमए के कार्यकारी निदेशक एमेर कुक ने कहा, यह टीका हमें वर्तमान आपात स्थिति से निपटने में एक और हथियार उपलब्ध कराता है।वहीं यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने टीके को समिति की मंजूरी मिलने का स्वागत किया और ट्वीट किया, अब इसे हम मंजूरी देने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं, इसे यूरोपीय संघ में उपलब्ध कराएं।

ईएमए अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की बायोएनटेक द्वारा विकसित किए गए टीके को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। मॉडर्ना द्वारा विकसित किए गए टीके को मंजूरी देने पर विचार के लिए बैठक से पहले एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा कि उसके विशेषज्ञ कंपनी के साथ लंबित सभी मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
FAME 2 हुई फेल, सब्सिडी के बिना टिकने की कोशिश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियां