• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,088 नए मामले, देश में 1 करोड़ लोग हो चुके हैं स्वस्थ
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 जनवरी 2021 (12:28 IST)

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,088 नए मामले, देश में 1 करोड़ लोग हो चुके हैं स्वस्थ

Corona virus | पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,088 नए मामले, देश में 1 करोड़ लोग हो चुके हैं स्वस्थ
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 18,088 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,74,932 हो गए, वहीं संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 1 करोड़ के पास पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 264 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,114 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार कुल 99,97,272 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई, वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार 16 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या 3 लाख से कम है। अभी 2,27,546 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19 प्रतिशत है।
 
भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी, वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को 1 करोड़ के पार चले गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 5 जनवरी तक कुल 17,74,63,405 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 9,31,408 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 264 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 64, छत्तीसगढ़ के 25, केरल तथा पश्चिम बंगाल के 24-24 और उत्तरप्रदेश के 20 लोग थे।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक कुल 1,50,114 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र के 49,759, तमिलनाडु के 12,177, कर्नाटक के 12,118, दिल्ली के 10,609, पश्चिम बंगाल के 9,841, उत्तरप्रदेश के 8,433, आंध्रप्रदेश के 7,122 और पंजाब के 5,404 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सावधान! हवा में 2 घंटे से ज्यादा समय तक रह सकता है Coronavirus