• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 7 people detained for making obscene video of a girl, tension in the village in Ujjain
Written By
Last Modified: उज्जैन , मंगलवार, 6 मई 2025 (23:53 IST)

Ujjain : युवती का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 7 लोग हिरासत में, गांव में तनाव

Ujjain
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में सोशल मीडिया पर एक लड़की का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद मंगलवार को सात लोगों को हिरासत में लिया गया। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव भी फ़ैल गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बिछड़ोद गांव में हिन्दू संगठनों ने दावा किया कि आरोपियों ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर लड़की से दोस्ती की और बाद में उसे ब्लैकमेल किया। बिछड़ोद में मंगलवार को बंद का आह्वान किया गया था। पुलिस ने हालांकि ब्लैकमेलिंग के किसी प्रयास का जिक्र नहीं किया।
 
पुलिस अधीक्षक (SP) प्रदीप शर्मा ने पीटीआई को बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि एक स्थानीय लड़की का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि छह अन्य लोगों को कथित तौर पर मिलते-जुलते वीडियो और तस्वीरें साझा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। शर्मा ने बताया कि दो लड़कियों की शिकायत के आधार पर दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
 
उन्होंने बताया कि साइबर पुलिस की एक टीम सभी सात व्यक्तियों के मोबाइल फोन और उनके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है और पुलिस उन लड़कियों और महिलाओं से संपर्क कर रही है जिनके साथ ये लोग संपर्क में थे।
अधिकारी ने कहा कि उन सभी युवतियों या महिलाओं को भी सामने आकर पुलिस से संपर्क करना चाहिए, जिन्हें आरोपियों में से किसी ने निशाना बनाया हो। विश्व हिन्दू परिषद के राज्य संयुक्त सचिव महेश अंजना ने दावा किया कि यह घटना एक बड़ी साजिश का हिस्सा है और इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।  भाषा Edited by: Sudhir Sharma