• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 11 personnel out of Gujarat secretariat premises infected with coronavirus
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 जनवरी 2021 (16:06 IST)

गुजरात के सचिवालय परिसर में 11 कर्मी निकले कोरोनावायरस से संक्रमित

गुजरात के सचिवालय परिसर में 11 कर्मी निकले कोरोनावायरस से संक्रमित - 11 personnel out of Gujarat secretariat premises infected with coronavirus
अहमदाबाद। गांधीनगर में पिछले 4 दिनों में सचिवालय परिसर में काम कर रहे 11 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया। गुजरात के मुख्यमंत्री का कार्यालय इसी परिसर की चौथी मंजिल पर स्थित है जिसे 'स्वर्णिम संकुल-1' कहा जाता है। उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट स्तर के अन्य मंत्रियों के कार्यालय निचले तल पर हैं।
गांधीनगर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कल्पेश गोस्वामी ने बताया कि नगर निगम ने हाल में 4 मंजिला परिसर के 70 कर्मचारियों की जांच की थी जिनमें से 11 कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
 
उन्होंने कहा कि पिछले 4 दिनों में जांच अभियान के दौरान 11 कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिनमें ज्यादातर चपरासी और क्लर्क हैं। उन्हें आगे इलाज के लिए अस्पतालों में भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि इन मामलों का पता लगने के बाद समूचे परिसर को संक्रमणमुक्त किया गया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को गांधीनगर से कोरोनावायरस संक्रमण के 14 मामलों समेत राज्य से 655 मामले आए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
न उम्र की सीमा हो न पैसों का हो बंधन, जानिए जुदाई फिल्म की कहानी रियल लाइफ में