• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Government issues fake CoWIN app alert, says not available yet in app stores
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जनवरी 2021 (22:14 IST)

Co-WIN App अभी नहीं हुआ है लॉन्च, फेक ऐप से रहें सावधान, सरकार ने दी चेतावनी

Co-WIN App अभी नहीं हुआ है लॉन्च, फेक ऐप से रहें सावधान, सरकार ने दी चेतावनी - Government issues fake CoWIN app alert, says not available yet in app stores
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harshvardhan) ने बुधवार को लोगों को ‘को-विन’ नाम के किसी मोबाइल ऐप को ‘डाउनलोड’ करने और उन पर सूचना शेयर करने के खिलाफ आगाह किया। दरअसल, इन्हें शरारती तत्वों ने बनाया है और उनके नाम कोविड-19 टीकाकरण के लिए सरकार के आगामी आधिकारिक ऐप से मिलते-जुलते हैं।
 
हर्षवर्धन ने ट्वीट किया- सरकार के आगामी आधिकारिक मंच से मिलते-जुलते नाम वाले कुछ ऐप शरारती तत्वों ने बनाए हैं, जो ऐप स्टोर्स पर हैं। उन (ऐप) को डाउनलोड या उन पर व्यक्तिगत जानकारी शेयर नहीं करें। एमओएचएफडब्ल्यू (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय) का अधिकारिक मंच (सरकार से मंजूरी प्राप्त) ऐप आने पर उसे उपयुक्त रूप से प्रकाशित करेगा।
 
‘को-विन’(Co-WIN) (कोविड वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क) ऐप, एक डिजिटल मंच है जिसे केंद्र द्वारा कोविड-19 टीके की आपूर्ति एवं वितरण की वास्तविक समय पर निगरानी के लिए बनाया गया है। यह क्रियान्वयन के लिए तकरीबन अपने अंतिम चरण में है और ‘गूगल प्ले’ स्टोर या किसी अन्य ऐप स्टोर पर अभी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
 
मंत्रालय ने कहा कि इस बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने स्वास्थ्य सेवाओं और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के आंकड़े एकत्र किए हैं। इन लोगों को प्रथम प्राथमिकता के तहत कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। आंकड़े को-विन सॉफ्टवेयर पर अपलोड किए जा रहे हैं।
 
मंत्रालय ने इससे पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि को-विन डिजिटल मंच में डाउनलोड किए जाने योग्य एक मुफ्त मोबाइल ऐप होगा, जो टीके से जुड़े आंकड़े दर्ज करने में मदद करेगा। यदि कोई व्यक्ति टीका लगवाना चाहता है तो वह इस पर अपना पंजीकरण करा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CM शिवराज ने इंदौर के लिए खोला सौगातों का पिटारा, बने 'मजदूर' के मेहमान, माफियाओं को दी चेतावनी