• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ahead of vaccine roll out second dry run to take place on january 8 in all districts of the country
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 जनवरी 2021 (21:16 IST)

फिर से होगा Corona वैक्सीन का ड्राई रन, आखिर सरकार क्यों कर रही है दोबारा ड्राई रन?

फिर से होगा Corona वैक्सीन का ड्राई रन, आखिर सरकार क्यों कर रही है दोबारा ड्राई रन? - ahead of vaccine roll out second dry run to take place on january 8 in all districts of the country
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत के वैक्सीनेशन की तैयारियों जोरों से चल रही हैं। अलग-अलग राज्यों में इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार देश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन शुक्रवार 8 जनवरी को होगा। वैक्सीनेशन से पहले गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों  के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा करेंगे। वैक्सीनेशन के लिए पहला ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर को देश के 4 राज्यों में कुछ जगहों पर किया गया था। इसके बाद 2 जनवरी को पूरे देश में पहला ड्राई रन सभी राज्यों के कुछ जिलों में किया गया था।
क्‍या होता है ड्राई रन? : ड्राई रन वैक्सीनेशन को लेकर एक तरह की मॉक ड्रिल होती है। इसमें पूरी प्रक्रिया का पालन ठीक उसी तरह किया जाता है जैसा वैक्सीनेशन के लिए होती है। ड्राई रन में डमी वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज से वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान वैक्सीन को सेंटर तक ले जाने में आने वाली किसी भी तरह की परेशानी को देखा जाता है। पूरी प्रक्रिया की रियल टाइम मॉनीटरिंग की जाती है।
सभी राज्यों के सभी जिलों में : 8 जनवरी को होने वाला ड्राई रन देश के सभी राज्यों के सभी जिलों में होगा। आखिर वैक्सीन के लिए सरकार को ड्राई रन क्यों करना पड़ रहा है। 8 जनवरी को होने वाला ड्राई रन तीन चिकित्सा संस्थानों में किया जाएगा जिसमें जिला अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल, अर्बन पीएचसी और रूरल पीएचसी शामिल है, पहले चरण में जिन जिलों में ड्राई रन नहीं हुआ था, अब सभी जिलों में अब इसे आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
टोयोटा ने देश में पेश की नई Fortuner कार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप; जानिए क्या हैं फीचर्स