मध्यप्रदेश में 24 घंटे में Corona से 15 मौत, 9228 संक्रमितों की संख्या
भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण के 232 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 9228 तक पहुंच गई।
राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 15 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 399 हो गई है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है।
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में 4, उज्जैन में 3, रतलाम और राजगढ़ में 2-2 और खरगोन, बुरहानपुर, धार, श्योपुर में 1-1 मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।