कुत्ते थे स्टेडियम में फिर भी जारी रखा अभ्यास, अंतिम समय में शामिल हुए तेजस्विन ने ऊंची कूद में जीता पहला Commonwealth मेडल
किस्मत पलटते देर नहीं लगती। यह बात राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए उंची कूद में भाग लेने गए तेजस्विन शंकर के लिए जचती है, क्योंकि एक समय वह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कुत्तों के बीच में अभ्यास करते हुए दिख रहे थे।
दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर ऐन मौके पर टीम में शामिल किए गए तेजस्विन शंकर ने राष्ट्रमंडल खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में बुधवार को भारत का खाता खोलते हुए पुरूषों की ऊंची कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी शंकर ने 2.22 मीटर की कूद लगाई। वे राष्ट्रमंडल खेलों में हाई जंप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय है।
न्यूजीलैंड के हामिश केर को स्वर्ण और आस्ट्रेलिया के ब्रेंडन स्टार्क को रजत पदक मिला। दोनों ने 2.25 मीटर की कूद लगाई थी।
तेजस्विन शंकर 3 दिन पहले ही बर्मिंघम पहुंचे थे। दरअसल एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने तेजस्विन शंकर को राष्ट्रीय अंतरराज्यीय मीट में भाग नहीं लेने पर टीम से बाहर कर दिया था। इस पर उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली।
आखिर में तेजस्विन शंकर को घायल रिले धावक अरोकिया राजीव के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय दल में शामिल किया गया और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को ऊंची कूद में पदक दिला दिया।
हालांकि 3 दिन पहले वह ऐसे स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे जहां कुत्तों का जमावड़ा था। ऐसे में एक ट्वीट ट्विटर पर खासा वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद स्पर्धा में देश के लिए अब तक का पहला पदक जीतकर इतिहास रचने के लिए तेजस्विन शंकर को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'तेजस्विन शंकर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद में हमारा पहला पदक जीता है। कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनके प्रयासों पर गर्व है। भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं। वह सफलता प्राप्त करते रहें।'