• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  4. Navin registers a one sided victory over Pakistan tahir in commonwealth games
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अगस्त 2022 (00:39 IST)

भारत के नवीन ने पाकिस्तान के ताहिर को 9-0 से हराकर जीता गोल्ड मेडल

भारत के नवीन ने पाकिस्तान के ताहिर को 9-0 से हराकर जीता गोल्ड मेडल - Navin registers a one sided victory over Pakistan tahir in commonwealth games
कल दीपक पुनिया तो आज नवीन ने पाकिस्तान के ताहिर को 9-0 से हराकर एक और गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया।नवीन ने भारत को कुश्ती में दिन का तीसरा और कुल छठा स्वर्ण दिलाते हुए पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 12 स्वर्ण पूरे कर लिये।इसके अलावा दीपक नेहरा ने भी 97 किलोग्राम वर्ग में खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में तैयब रजा को हराया। कुश्ती में तीन बार भारत पाकिस्तान को पटखनी दे चुका है।
ये भी पढ़ें
लगातार तीसरी बार Commonwealth Games के फाइनल में पहुंची पुरुष हॉकी टीम, द.अफ्रीका को 3-2 से हराया