रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ravi Kumar dahiya wins gold in commonwealth games
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अगस्त 2022 (22:40 IST)

रवि कुमार दहिया ने भी जीता गोल्ड मेडल, नाइजीरिया के पहलवान को 10-0 से हराया

रवि कुमार दहिया ने भी जीता गोल्ड मेडल, नाइजीरिया के पहलवान को 10-0 से हराया - Ravi Kumar dahiya wins gold in commonwealth games
भारत का पहलवानी में राष्ट्रमंडल खेलों लगातार बेहतर प्रदर्शन जारी है। आज रवि दहिया ने नाइजीरिया के पहलवान को 10-0 के बड़े अंतर से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया।टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि ने अपने नाइजीरियाई प्रतिद्वंदी को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मात दी।

राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार के पदक विजेता वेल्सन ने मुकाबले की शुरुआत में रवि को पॉइंट स्कोर करने का कोई मौका नहीं दिया, लेकिन रवि ने अंततः उनके पैरों को जकड़कर अंकों की झड़ी लगा दी।
मुकाबला इतना एकतरफा था कि दूसरे राउंड की जरूरत ही नहीं पड़ी और रवि दहिया करीब 2 मिनट के भीतर ही यह मैच जीत गए।