गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. 3 women died due to lightning in Chhattisgarh
Last Updated : सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (20:19 IST)

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत, 7 अन्य घायल

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत, 7 अन्य घायल - 3 women died due to lightning in Chhattisgarh
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 3 महिलाओं की मौत हो गई है और 7 अन्य घायल हो गईं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के पत्थलगांव और बागबहार थाना  क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की 2 घटनाओं में 3 महिलाओं श्रद्धा यादव (35), राखी पैंकरा (20) और अखियारो मिंज (40) की मौत हो गई।

 
अधिकारियों के मुताबिक पत्थलगांव क्षेत्र के अंतर्गत चंदागढ़ गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे नौ महिलाएं खेत में काम करने गई थीं, तभी वहां अचानक बारिश होने लगी और तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 2 महिलाओं श्रद्धा और राखी की मौत हो गई तथा 7 अन्य घायल हो गईं। उन्होंने बताया कि जब अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, तब प्रभावितों को अस्पताल पहुंचाया गया।

 
अधिकारियों के अनुसार इसी तरह की एक अन्य घटना में बागबहार क्षेत्र के अंतर्गत कुरकुट नाले के करीब खेत में काम करने के दौरान अखियारो मिंज नामक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जशपुर जिले में मानसून के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो जाती है। जिले में इन घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta