गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 7 people died due to lightning in Madhya Pradesh
Last Updated : शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (15:36 IST)

मध्यप्रदेश में बारिश के बीच बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में बारिश के बीच बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत - 7 people died due to lightning in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों में बिजली (lightning) गिरने से 9 वर्षीय 1 लड़के समेत 7 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में राज्य में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है।

 
पुलिस के अनुसार गुरुवार को अशोकनगर जिले के सदोरा क्षेत्र के बंगरिया-चक्क गांव में बिजली गिरने से गुरा बाई (36) और गीता बाई (35) नामक 2 महिलाओं की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना में 3 लोग झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 
पुलिस ने बताया कि इसी तरह छतरपुर में कक्षा 3 का छात्र रविंदर रायकवार गढ़ीमलहरा क्षेत्र में स्कूल मैदान में खेलते समय बिजली गिरने से मारा गया जबकि जिले के महाराजपुर क्षेत्र में किसान लखन कुशवाह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के भितरवार क्षेत्र में बिजली गिरने से 1 महिला और 1 पुरुष जबकि पन्ना के अजयगढ़ क्षेत्र में एक 40 वर्षीय किसान की मौत हो गई। 3 बकरियां भी वज्रपात की चपेट में आकर मारी गईं।
 
आईएमडी भोपाल केंद्र की पूर्वानुमान प्रभारी दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Microsoft की सेवाओं में समस्या से NSE व BSE अप्रभावित