• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. चंद्र अभियान
  4. Coronavirus Lockdown in Indore
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (15:59 IST)

इंदौर में Lockdown के पहले दिन घरों में रहे लोग, सड़कों पर मामूली ट्रैफिक

इंदौर में Lockdown के पहले दिन घरों में रहे लोग, सड़कों पर मामूली ट्रैफिक - Coronavirus Lockdown in Indore
-रिपोर्ट एवं फोटो धर्मेन्द्र सांगले
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लॉकडाउन (Lockdown) के पहले दिन यानी शनिवार को सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे। सड़कों पर बहुत ही कम ट्रैफिक दिखाई दिया। उल्लेखनीय है कि शहर में लॉकडाउन अब 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 

वेबदुनिया ने जब लॉकडाउन को लेकर शहर में पड़ताल की तो सड़कों पर आवागमन तुलनात्मक रूप से काफी कम था। हालांकि पुलिसवालों ने जगह-जगह बैरिकेड्‍स लगाए थे, लेकिन वे किसी को आने-जाने से रोक नहीं रहे थे। 

इस दौरान शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। दवाई की दुकानें जरूर खुली रहीं। बिचौली मर्दाना, कनाडिया रोड, पलासिया क्षेत्र, साकेत चौराहा, तिलक नगर, ‍पिपलियाहाना चौराहा, बंगाली चौराहा, स्कीम नंबर 140, अन्नपूर्णा क्षेत्र आदि स्थानों पर दुकानों आमतौर पर बंद ही ‍रहीं। मेडिकल स्टोर्स, पैथोलॉजी लैब जरूर खुली रहीं। 
 

इंदौर नगर निगम के सभी 19 झोनों पर शनिवार को वैक्सीनेशन का काम बंद रहा। प्रशासन ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को आवागमन की छूट दी है। 
इंदौर बायपास पर ट्रैफिक कम रहा। हालांकि बाहर से माल लाने वाले वाहनों को लॉकडाउन के प्रतिबंधों से मुक्त रखा गया है।