Gujarat: बुलेट ट्रेन निर्माण स्थल पर ढांचा गिरने से 1 मजदूर की मौत, 2 को बचाया
Bullet Train Project Accident: गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार शाम मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन (bullet train) परियोजना के तहत निर्माण स्थल पर बना एक अस्थायी ढांचा गिरने से 1 मजदूर की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव जसानी ने बताया कि यह घटना वसाड गांव में हुई।ALSO READ: 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, सूरत से बेलीमोरा के बीच होगा ट्रायल
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 4 श्रमिक कॉन्क्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए थे, उनमें से 2 को बचा लिया गया है। 1 श्रमिक की अस्पताल में मौत हो गई। परियोजना का क्रियान्वयन कर रही नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने बताया कि नींव के काम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे इस्पात और कॉन्क्रीट ब्लॉक से बने अस्थायी ढांचे के गिरने की खबर है।ALSO READ: अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन में यात्रियों को नहीं झेलना पडेगा, शोर, लगाए गए 1.75 लाख ध्वनि अवरोधक
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटनास्थल वडोदरा के निकट माही नदी के पास हुई है तथा क्रेन एवं उत्खनन मशीनों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।(भाषा)