सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Temple idols found broken in Hyderabad
Last Updated : मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (21:39 IST)

हैदराबाद में मंदिर की मूर्तियां खंडित मिलीं, पुलिस ने लिया 1 व्यक्ति को हिरासत में

हैदराबाद में मंदिर की मूर्तियां खंडित मिलीं, पुलिस ने लिया 1 व्यक्ति को हिरासत में - Temple idols found broken in Hyderabad
हैदराबाद। शमशाबाद स्थित एक मंदिर में नवग्रह मूर्तियां मंगलवार को खंडित पाई गईं जिसके बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। हनुमान मंदिर में मूर्ति खंडित होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय स्थानीय लोग इसकी निंदा करने और विरोध जताने के लिए एकत्रित हुए।
 
मंदिर के पुजारी ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया और इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि एक श्रद्धालु ने उन्हें सुबह 6 बजे मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने के बारे में सूचित किया और उन्होंने देखा कि 5 नवग्रह मूर्तियां खंडित हैं।ALSO READ: बहराइच के बाद देवरिया में बवाल, मूर्ति विसर्जन के दौरान चाकूबाजी में युवक घायल
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और स्थानीय मंदिर समिति के साथ चर्चा जारी है। अधिकारी ने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जांच के तहत इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।ALSO READ: UP: वाराणसी के मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने वाला हिरासत में
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने खंडित मूर्तियों के वीडियो सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा करते हुए लिखा कि एक और दुखद दिन और कांग्रेस शासन में तेलंगाना में एक और पवित्र हिन्दू मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया गया। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अपने वोट बैंक के तुष्टिकरण के प्रयास में आंखें मूंद ली हैं और मंदिर संबंधी ऐसी पिछली घटनाओं के दोषियों को जवाबदेह ठहराने में विफल रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
AIIMS में भर्ती प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा वेंटिलेटर पर, चिकित्सकों के सीधे संपर्क में हैं मोदी