गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. करियर विकल्प
Written By ND

इतिहास में भी छुपा है बेहतरीन करियर

इतिहास में भी छुपा है बेहतरीन करियर -
इतिहास जैसे विषय के बारे में सामान्यतौर पर यही धारणा है कि परीक्षाओं में एक विषय के रूप में इसे लिया जा सकता है, परंतु इसके माध्यम से करियर बनाया जा सकता है, इस बारे में काफी कम ही विचार होता है। इतिहास को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ही पढ़ा जाता है और आईएएस और पीएससी जैसी परीक्षाओं के दौरान इन विषयों का गहन अध्ययन होता है।

किसी देश की सभ्यता और संस्कृति जानने के लिए इतिहास पढ़ना बेहद जरूरी है। इतिहास विषय के साथ स्नातक करने के बाद हैरिटेज मैनेजमेंट का कोर्स भी कर सकते हैं, क्योंकि आज भारत में प्राचीन स्मारकों के संरक्षण, खुदाई और शोध के काम पर काफी जोर दिया जा रहा है। इस दिशा में पुरातत्व विभाग की सक्रियता इतिहास के छात्रों के लिए करियर के नए अवसर प्रदान कर रही है।

पर्यटन के क्षेत्र में अच्छे अवसर
पर्यटन के क्षेत्र में इन्फॉर्मेशन मैनेजर का अहम योगदान होता है। आने वाले समय में टूरिज्म एक बहुत बड़ी इंड्रस्ट्री के रूप में उभरकर सामने आएगा। इन दिनों पर्यटन उद्योग का विस्तार पूरे देश में हो रहा है। यदि इन्फॉर्मेशन मैनेजर को इतिहास की अच्छी जानकारी है, तो किसी भी देश में आने वाले टूरिस्ट को बेहतर ढंग से समझा सकते हैं।

देश के विभिन्न राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई स्तरों पर कार्य हो रहा है, ऐसे में अगर युवा साथी अपने ही राज्य के ऐतिहासिक स्मारकों व अन्य जानकारियों को आत्मसात करें व साथ में इतिहास की अच्छी डिग्री उनके पास हो, तब पर्यटन के क्षेत्र में बढ़िया करियर बनाया जा सकता है।