गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Maruti Suzuki Alto Tour H1 launched, price starts at ₹4.80 lakh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जून 2023 (17:28 IST)

alto tour h1 : Maruti Suzuki सबसे सस्ती कार का नया मॉडल हुआ लॉन्च, 34 KM से ज्यादा का माइलेज

Maruti Cars
Maruti Suzuki Alto Tour H1 launched : देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki लिमिटेड ने अपने व्यावसायिक हैचबैक ऊर्जा दक्ष ऑल्टो के 10 ऑल न्यू टूर एच 1 को लॉन्च करने का ऐलान किया। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 480500 रुपए है।
 
फीचर्स की बात करें तो नेक्स्ट सीरीज का 1.0 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन इस नई कार में दिया गया है। कार को पेट्रोल और सीएनजी में पेश किया गया है। पेट्रोल इंजन 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर और एस सीएनजी मॉडल 34.46 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।
 
सेफ्टी फीचर्स : इसमें फ्रंट और रियर सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी के साथ गति नियंत्रक सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिये गये हैं। पेट्रोल इंजन कार की एक्स शोरूम कीमत 480500 रुपए  और सीएनजी मॉडल की कीमत 570500 रुपए है।
 
कंपनी के विपणन एवं विक्रय के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शंषाक श्रीवास्ताव ने इस कार को लॉन्च करते हुए कहा कि एंट्री लेवल की यह सबसे ऊर्जा दक्ष वाहन है। इसके आंतरिक साज-सज्जा के साथ ही आरामदायम और सुरक्षा फीचरों को उन्नत बनाया गया है।
ये भी पढ़ें
Jharkhand में बड़ा हादसा : अवैध खनन के समय धंसी कोयला खदान, 3 की मौत, कई लोग मलबे में दबे