शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Mahindra Thar RWD Launched In India; Priced From Rs 9.99 Lakh
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2023 (21:04 IST)

mahindra thar : सस्ती थार हुई लॉन्च, कीमत सुनकर नहीं होगा यकीन, मिलेंगे ये फीचर्स

mahindra thar : सस्ती थार हुई लॉन्च, कीमत सुनकर नहीं होगा यकीन, मिलेंगे ये फीचर्स - Mahindra Thar RWD Launched In India; Priced From Rs 9.99 Lakh
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) ‘थार’ का रिअर व्हील ड्राइव संस्करण सोमवार को पेश किया। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है। कंपनी ने बयान में कहा है कि थार का नया संस्करण मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा।
 
डीजल से चलने वाले मैनुअल रियर व्हील ड्राइव संस्करणों की कीमत 9.99 लाख रुपए और 10.99 लाख रुपए है जबकि पेट्रोल ऑटोमेटिक संस्करण की कीमत 13.49 लाख रुपए है।
 
इसके साथ ही कंपनी ने फोर व्हील ड्राइव वाले अपने पुराने संस्करण को उन्नत इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉक सिस्टम के साथ पेश किया है।
 
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव खंड) विजय नाकरा ने कहा कि हमने अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए थार का नया संस्करण तैयार किया है।
 
अब रियर व्हील ड्राइव वाले संस्करणों को पेश कर कंपनी ने थार मॉडल को संभावित ग्राहकों की पहुंच के भीतर लाने की कोशिश की है।  भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
दरारों में दरकता शहर, मुख्य सचिव की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, 2 होटलों को किया जाएगा ध्वस्त