गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Audi launches Q8 facelift in India at 1.17 crore with HD Matrix LED headlights and new features
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (17:09 IST)

HD Matrix LED headlights और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Audi Q8 का नया वैरिएंट

HD Matrix LED headlights और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Audi Q8  का नया वैरिएंट - Audi launches Q8 facelift in India at 1.17 crore with HD Matrix LED headlights and new features
Audi launches Q8 facelift in India at ₹1.17 crore  :  लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने गुरुवार को अपने प्रमुख मॉडल क्यू8 का नया संस्करण पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत कीमत 1.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। एचडी मैट्रिक्स हैडलाइट (HD Matrix LED headlights ) के साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स हैं।  
 
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “नई ऑडी क्यू8 हमारी क्यू सीरीज में सबसे ऊपर है। यह गाड़ी न केवल भारतीय बाजार के प्रति हमारे समर्पण को मजबूत करती है, बल्कि लग्जरी कार प्रेमियों और हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं से लगातार आगे जाने के हमारे वादे को भी मजबूत करता है।
इसके अलावा, ऑडी इंडिया ने 15 साल में भारत में एक लाख गाड़ियां बेचने का महत्वपूर्ण आंकड़ा हासिल करने की भी घोषणा की। ढिल्लन ने कहा कि भारत में 1,00,000 ऑडी कार की बिक्री की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करना हमारे ग्राहकों द्वारा ऑडी ब्रांड पर जताए गए भरोसे का प्रमाण है...।
ऑडी समूह प्रीमियम और लग्जरी खंड में ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल के सबसे सफल विनिर्माताओं में से एक है। इसके ब्रांड ऑडी, बेंटले, लैम्बोर्गिनी और डुकाटी को 12 देशों में 21 जगहों पर बनाया जाता है। ऑडी और उसके साझीदार दुनिया भर के 100 से ज्यीदा बाजारों में मौजूद हैं।