बुधवार, 11 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Mahindra Thar ROXX price in india
Last Modified: सोमवार, 12 अगस्त 2024 (18:02 IST)

Mahindra Thar ROXX 15 अगस्त को होगी लॉन्च, यह हो सकती है कीमत

Mahindra Thar ROXX 15 अगस्त को होगी लॉन्च, यह हो सकती है कीमत - Mahindra Thar ROXX price in india
Mahindra Thar ROXX : महिंद्रा थार रॉक्स 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। ऑटोमेकर एसयूवी के डिजाइन की डिटेल्स और फीचर्स का खुलासा इसका एक टीजर जारी करके किया है। नई थार के सबसे हालिया टीजर में ऑफ-रोड एसयूवी में नए फीचर्स देखने के लिए मिले हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है थार रॉक्स को ब्लैक एंड वाइट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। 
thar-roxxx-2
थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें होंगी। इसके साथ ही इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियर डिफरेंशियल लॉक भी दिया गया है। इसमें दिया गया हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर गाड़ी को खड़ी ढलान से उतारते समय एक स्थिर गति को बनाए रखने में मदद करता है।
 
कैसा रहेगा इंजन : परफॉर्मेंस की बात करें तो 5-डोर थार को दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इसमें 3-डोर थार की तरह एक 2.2-लीटर की mHawk डीजल यूनिट और एक 2.0-लीटर की mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट हो सकती है।
रियर लॉकिंग डिफरेंशियल फीचर पीछे के पहियों को एक ही एक्सल पर लॉक करने का काम करता है, जिससे वे एक ही गति से घूम सकें। टीजर में दिखाया गया है कि नई थार में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। मारुति जिम्नी और अपकमिंग 5-डोर फोर्स गुरखा से नई थार का मुकाबला होगा।
 
  Mahindra Thar ROXX price in india
Mahindra Thar ROXX में एक बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे। इसके आलावा पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। नई थार में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स रहेंगे।
ये भी पढ़ें
शाजापुर की पहाड़ियों पर बनेगा भव्य मंदिर, हुआ शिला पूजन