मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2012-13
Written By ND

बजट इकॉनॉमिक्स पर नईदुनिया कॉमिक्स

बजट इकॉनॉमिक्स पर नईदुनिया कॉमिक्स -
दीपा बब्बल और ज्योति खत्री दोनों दोस्त हैं। दीपा आईटी सेक्टर की बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम कर रही है और ज्योति बैंक में है।
ND

दोनों की नौकरी लगे दो साल हो चुके हैं। दोनों की उम्र 21 के करीब है और 6-7 साल बाद दोनों शादी के बारे में सोचेंगी।
ND

फिलहाल वे करियर पर ध्यान देना चाहती हैं, लेकिन दोनों साथ ही रहना चाहती हैं।
ND

टैक्स प्लानिंग करने के लिए दोनों प्रणब मुखर्जी का बजट देखने के बाद सोच रही हैं कि इस साल 20 हजार रु. का इंफ्रास्ट्रक्चर बॉण्ड लेने के बाद अब अगले साल के लिए क्या जुगत भिड़ाना होगी।
ND

मान लिया कि 15 फीसद का इंक्रीमेंट भी लगा तो टोटल इंकम पाँच लाख रु. साल से कुछ ऊपर हो जाएगी।
ND

ND