• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story Synopsis Movie Preview of Hindi film prasthanam stars Sanjay Dutt
Written By

प्रस्थानम : मूवी प्रिव्यू

प्रस्थानम : मूवी प्रिव्यू | Story Synopsis Movie Preview of Hindi film prasthanam stars Sanjay Dutt
बैनर : संजय एस दत्त प्रोडक्शन्स 
निर्माता : मान्यता दत्त
निर्देशक : देव कट्टा 
कलाकार : संजय दत्त, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली फज़ल, सत्यजीत दुबे, अमायरा दस्तूर, चंकी पांडे
रिलीज डेट : 20 सितम्बर 2019 

प्रस्थानम कहानी है बलदेव प्रताप सिंह की। यह भूमिका निभाई है संजय दत्त ने। बलदेव एक सफल राजनेता है, लेकिन साथ में बहुत क्रूर भी है। अपनी मंजिल को पाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। 
 
बलदेव के दो बेटे हैं, आयुष (अली फज़ल) और विवान (सत्यजीत दुबे)। ये दोनों हैं तो भाई, लेकिन मिजाज़ इनका एक-दूसरे से बिलकुल जुदा है। 
 
किस तरह से आयुष और विवान, बलदेव के साम्राज्य और अखंडता को प्रभावित करते हैं यह फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म की कहानी सम्मान और विरासत के लिए परिवार की दो पीढ़ियों के बीच टकराव के बारे में भी है। 
 
ताकत, लालच, प्यार और भ्रम के जाल में इस फिल्म की कहानी बुनी गई है। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म का रीमेक है जो इसी नाम से बनी थी। 
ये भी पढ़ें
इस वजह से 'प्रस्थानम' के तेलुगु वर्जन के निर्देशक ने ही किया हिन्दी वर्जन का निर्देशन