गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt confirms that he is the part of akshay kumars upcoming film prithviraj
Written By

संजय दत्त ने किया कंफर्म, अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' में निभाएंगे अहम किरदार

संजय दत्त ने किया कंफर्म, अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' में निभाएंगे अहम किरदार - sanjay dutt confirms that he is the part of akshay kumars upcoming film prithviraj
बॉलीवुड अभिेनेता अक्षय कुमार के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है। पिछले दिनों ही उनके जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी पहली ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' का ऐलान किया। फिल्म में अक्षय कुमार हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे।


फिल्म पृथ्वीराज को यशराज बैनर प्रोड्यूस कर रहा है और इसे डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म के पहले मोशन के आउट होते ही यह खबर भी सामने आने लगी थी कि इसमें संजय दत्त खलनायक की भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर संजय दत्त के नाम का ऐलान नहीं किया था। 
 
लेकिन अब इस बारें में कन्फर्म हो गया है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त ही लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। इस बात का खुलासा खुद संजय दत्त ने किया है। 
 
संजय दत्त ने अपनी अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम के प्रमोशन के दौरान कहा कि वह फिल्म पृथ्वीराज के साथ जुड़ चुके हैं और जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। हालांकि संजू बाबा ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया कि वो फिल्म पृथ्वीराज में कौन सा किरदार निभाते दिखेंगे।
 
इस फिल्म के साथ मानुषी छिल्लर भी अपना डेब्यू करने जा रही है। फिल्म में उनका क्या रोल होगा अभी इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नही आई है। पृथ्वीराज साल 2020 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
क्या 'प्रस्थानम' में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के बीच देखने को मिलेगा फेस-ऑफ?