सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Baywatch, Priyanka Chopra, Synopsis of Baywatch, Dwayne Johnson, Story of Baywatch
Written By

बेवॉच की कहानी

बेवॉच
निर्माता : इवान रेइतान, टॉम पोलक, ब्यू फ्लिन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बर्क, डानी गार्सिया, डगलस श्वार्टज़, ग्रेगरी जे बोनैन
निर्देशक : सेथ गॉर्डन 
कलाकार : ड्वेन जॉनसन, प्रियंका चोपड़ा, जैक एफरॉन, एलेकज़ेंड्रा डैडारिओ, केली रोहरबैच, जॉन बास, इल्फेनेश हडेरा
 
बेवॉच एक अमेरिक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जो इसी नाम की टीवी सीरिज़ पर आधारित है। 
 
माइक बुकानन (ड्वेन जॉनसन) एक संभ्रांत वर्ग के बेवॉच लाइफगार्ड टीम का लीडर है। उसका संघर्ष मैट ब्रॉडी (जैक एफरॉन) से शुरू होता है जो एक बदनाम ओलिम्पिक तैराक है और उसे इस टीम के नए चेहरे के रूप में लाया गया है। एक नौका में आग लगती है और उसमें एक लाश मिलती है तो दोनों अपने व्यक्तिगत मतभेद अलग रख देते हैं और टीम के रूप में काम करते हैं ताकि आपराधिक मास्टरमाइंड के नशीले पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके।  
 
प्रियंका चोपड़ा इसमें विक्टोरिया लीड्स नामक किरदार निभा रही हैं जो हंटले क्लब की नई मालकिन हैं। विक्टोरिया पर संदेह है कि वह अपने व्यवसाय का इस्तेमाल ड्रग्स की तस्करी के लिए कर रही है। 
ये भी पढ़ें
कान फिल्म फेस्टिवल : नंदिता ने मंटो के बहाने टटोला सबका मन