विक्की डोनर की कहानी
- वेबदुनिया डेस्क
निर्माता : सुनील ए. लुल्ला, जॉन अब्राहम, रॉनी लाहिरी निर्देशक : शुजीत सरकारकलाकार : आयुष्मान खुराना, यमी गौतम, अन्नू कपूर, जॉन अब्राहम (मेहमान कलाकार) रिलीज डेट : 20 अप्रैल 2012 आजकल जिंदगी में व्यस्तता इस कदर बढ़ गई है कि यदि पति-पत्नी दोनों काम करते हों तो उन्हें मिलने का समय नहीं है। काम का दबाव, भोजन समय पर नहीं करना, रात को देर तक जागना, पर्याप्त नींद नहीं लेने के कारण ज्यादातर लोग बीमार रहते हैं। इसका असर उनकी सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है। किसी को बच्चे पैदा करने का टाइम नहीं है तो कोई खराब लाइफ स्टाइल के कारण अपनी फैमिली को बढ़ा नहीं पा रहा है।