PR |
‘डबल धमाल’ मचाने के लिए ’धमाल’ के चार जोकर्स रॉय (रितेश देशमुख), मानव (जावेद जाफरी), आदि (अरशद वारसी) और बोमन (आशीष चौधरी) फिर से आ गए हैं। अभी भी इनमें कोई सुधार नहीं हुआ है। जितने मूर्ख और बेकार किस्म के इंसान वे ‘धमाल’ में थे, ‘डबल धमाल’ में भी वैसे ही हैं। मेहनत करना उनके बस की बात नहीं है। काम के नाम पर पड़े रहना और अच्छी जिंदगी के सपने देखना ही उन्होंने किया है। वे चाहते हैं कि उन्हें कुछ भी ना करना पड़े और उनके पास खूब सारी दौलत हो।
PR |
एक दिन चारों अपने पुराने दुश्मन भ्रष्ट पुलिस इंसपेक्टर कबीर (संजय दत्त) को देखते हैं और उनकी आँखें फटी रह जाती हैं। कबीर अब पुलिस ऑफिसर नहीं रहा और उसकी लाइफ स्टाइल पाँच सितारा है। महँगी कार, शानदार ऑफिस और बड़े-से घर में वह अपनी खूबसूरत बीवी कामिनी (मल्लिका शेरावत) के साथ रहता है। कबीर की जिंदगी का यह आलम देख चारों ईर्ष्या से भर जाते हैं। वे फैसला करते हैं कि किसी भी तरह से वे कबीर जैसा बनेंगे। वे कबीर का बिज़नैस पार्टनर बनने के लिए उसे ब्लैकमेल करने की योजना बनाते हैं।
PR |
उन्हें पता चलता है कि कबीर की इस तरक्की का राज उसकी पत्नी और किया (कंगना) को ही पता है। इस राज पर से पर्दा उठाना उनके लिए बहुत मुश्किल है। वे कई योजनाएँ बनाते हैं, लेकिन उनकी हर ट्रिक नाकाम होती है। कहानी में संधु बाटाभाई (सतीश कौशिक) और किंग ऑफ कैसिनो जॉनी बोंजोला भी हैं जो चारों को बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखते। फिल्म में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे जो हास्य से भरपूर होंगे। अंत में ठहाका लगाने में कौन कामयाब होगा, कबीर या चार जोकर्स? इसके लिए देखना होगी ‘डबल धमाल’।
PR |