• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Madhuri Dixit, Salman Khan, Shah Rukh Khan, Aamir Khan
Written By

सलमान-आमिर-शाहरुख में से कौन सा खान है माधुरी दीक्षित को पसंद

माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित ने तीनों खान, यानी आमिर, सलमान और शाहरुख के साथ फिल्में की हैं। न केवल तीनों खान के साथ उनकी जोड़ी पसंद की गई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली।
 
अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि तीनों खान में से कौन सा खान बेहतर है? ज्यादातर हीरोइनें इस बात को टाल जाती हैं। माधुरी के सामने जब यह सवाल रखा गया तो उन्होंने जवाब दिया। 
 
माधुरी कहती हैं कि आमिर खान के साथ मैंने दो फिल्में की हैं और वे लवली को-स्टार हैं। सलमान भी हैं, लेकिन सबसे अच्छी मेरी शाहरुख खान से जमती है।
 
माधुरी के अनुसार उन्हें शाहरुख का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद है। वे जेंटलमैन हैं और हमेशा अपनी हीरोइनों का ध्यान रखते हैं।
 
शाहरुख खान इसीलिए ज्यादातर हीरोइनों के फेवरेट है।