‘Junooniyat’ already in profit for the makers before release
Written By
रिलीज के पहले ही 'जुनूनियत' बनी फायदे का सौदा
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'जुनूनियत' 24 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। पुलकित सम्राट और यामी गौतम ने फिल्म में लीड रोल निभाया है। सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज़ प्रा.लि. द्वारा निर्मित यह फिल्म रिलीज के पहले ही फायदे का सौदा साबित हो गई है।
फिल्म के निर्माण पर आठ करोड़ रुपये खर्च हुए। प्रचार पर 6 करोड़। इस तरह से कुल लागत हुई 14 करोड़ रुपये। फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 7.50 करोड़ रुपये में बेचे गए। म्युजिक राइट्स के बदले 3.50 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। आठ करोड़ रुपये में इंडिया थिएट्रिकल राइट्स बेचे गए। इस तरह से 19 करोड़ रुपये मिले। यानी कि फिल्म के निर्माता ने रिलीज के पहले ही पांच करोड़ रुपये की कमाई कर ली।