यामी गौतम इन दिनों बेहद व्यस्त है, लेकिन इस व्यस्तता में उन्हें मजा आ रहा है। फिलहाल वे 24 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'जुनूनियत' को लेकर उत्साहित हैं। इस फिल्म की उन्होंने डबिंग खत्म कर दी है और अब प्रमोशन में जुटी हुई हैं।
इसके अलावा उनकी दूसरी फिल्मों की शूटिंग भी जारी है। दिन भर काम करने के बाद उन्हें आराम के लिए कम ही समय मिलता है, लेकिन इससे उन्हें कोई शिकायत नहीं है।
हाल ही में यामी को अपनी मॉम के बर्थडे पर चंडीगढ़ जाना था, लेकिन उनके पास समय नहीं था, लिहाजा मॉम को ही मुंबई बुला लिया गया और यामी ने पूरा दिन उनके साथ बिताया।