असल जिंदगी में हुईं घटनाओं पर आधारित फिल्म 'शोरगुल' विवादों में घिर गई है। फिल्म में जिम्मी शेरगिल, संजय सुरी, आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश में बैन हो गई है क्योंकि फिल्म मुजफ्फरनगर के दंगों पर आधारित है।
उत्तरप्रदेश के राजनेता संगीत सोम ने एक एफआईआर दायर की है जिसमें जिम्मी शेरगिल के किरदार को खुद पर आधारित बताया गया है। वह दंगों में आरोपी थे।
हालांकि फिल्म के सहनिर्माता व्यास वर्मा कहते हैं कि फिल्म किसी खास घटना पर आधारित नहीं है जो कभी उत्तरप्रदेश में घटी हो। फिल्म उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में लगे बैन पर दुख जताते हुए वर्मा ने कहा कि वे इस पर बातचीत करना चाहते हैं। फिल्म के निर्देशक जितेन्द्र तिवारी और पी सिंह है। फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी।