गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. zarina wahab to play salman khan mother character in film radhe
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 नवंबर 2019 (15:07 IST)

राधे में यह एक्ट्रेस निभाएंगी सलमान खान की मां का किरदार

Film Radhe Your Most Wanted Bhai
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बीते दिनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की अनाउंसमेंट की थी। यह फिल्म अगले ईद 2020 पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में सलमान खान ने फ़िल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया जिसमें वह फ़ुल एक्शन अवतार में दिखाई दिए।


फिल्म की शूटिंग भी मुंबई में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में सलमान खान एकबार फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी संग नजर आने वाले हैं। अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म राधे के लिए सलमान खान की ऑनस्क्रीन मां की तलाश भी पूरी हो गई है। 
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म में सलमान खान की ऑनस्क्रीन मां के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब को साइन किया गया है। ये पहली बार होगा जब सलमान और जरीना साथ काम करेंगे।
 
जरीना वहाब की फैमिली से सलमान खान के काफी अच्छे रिलेशन हैं। आदित्य पंचोली, सलमान खान के अच्छे दोस्त हैं। साथ ही जरीना और आदित्य के बेटे सूरज पंचोली को बॉलीवुड फिल्म हीरो से सलमान ने ही लॉन्च किया था। फिल्म के लिए सलमान लंबे टाइम तक सूरज के मेंटर रहे थे।

फिल्म राधे की बात करें तो पहले कहा जा रहा था यह फिल्म सलमान की वॉंटेड का सीक्वल है। लेकिन फिर दबंग 3 के ट्रेलर के दौरान सलमान ने खुद साफ किया कि उनकी ये फ़िल्म वॉंटेड का सीक्वल नहीं है।
 
फिल्म राधे कोरियन फिल्म The Outlaws का हिन्दी रीमेक है। फिल्म में सलमान और दिशा के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'पानीपत' से अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त का फर्स्ट लुक आया सामने