शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan Atlee Kumar next Sanki to require an NOC from Sajid Nadiadwala
Written By

क्या शाहरुख खान को ‘सनकी’ बनने की इजाजत देंगे साजिद नाडियाडवाला?

क्या शाहरुख खान को ‘सनकी’ बनने की इजाजत देंगे साजिद नाडियाडवाला? - Shah Rukh Khan Atlee Kumar next Sanki to require an NOC from Sajid Nadiadwala
शाहरुख खान के फैंस लंबे समय से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में उनके कैमियो रोल की खबर से उनके फैंस को थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन उनको अब भी किंग खान की पूरी फिल्म का इंतजार है। पिछले दिनों खबर आई थी कि शाहरुख साउथ के निर्देशक एटली कुमार की फिल्म में काम करने वाले हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा उनके 54वें जन्मदिन के मौके पर हो सकता है। हालांकि, उनकी तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

कयास लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान की इस फिल्म का नाम ‘सनकी’ होगा। लेकिन आपको बता दें कि यह टाइटल निर्माता साजिद नाडियाडवाला के नाम रेजिस्टर्ड है।
 

फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से जुड़े एक सूत्र कहना है कि 2014 में आई सलमान खान की फिल्म ‘किक’ का नाम पहले ‘सनकी’ रखा गया था, हालांकि बाद में मेकर्स ने फिल्म का नाम ‘किक’ ही रहने दिया जो कि उसी नाम के तेलुगू फिल्म का रीमेक था, लेकिन ‘सनकी’ टाइटल अब भी साजिद के पास है। यदि कोई अन्य निर्माता या निर्देशक इस टाइटल का इस्तेमाल करना चाहता है, तो उसे साजिद से NOC लेना पड़ेगी। बताया जा रहा है कि 3 प्रोड्यूसर पहले से ही इस लाइन में हैं।

वहीं, निर्माता से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि टाइटल ‘सनकी’ का कॉपीराइट अब भी साजिद नाडियाडवाला के ही पास है और इसके लिए एक स्क्रिप्ट भी तैयार है। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा क्रिसमस के बाद होगी।
ये भी पढ़ें
कॉमेडी से भरपूर 'पति, पत्नी और वो' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पत्नी और वो से बीच फंसे दिखे कार्तिक आर्यन