रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Zareen Khan shows anger on Leelavati Hospital
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (12:07 IST)

ज़रीन खान ने लीलावती हॉस्पिटल पर क्यों जताई नाराजगी?

ज़रीन खान
फिल्म एक्ट्रेस ज़रीन खान मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल पर नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने गुस्से की वजह बताई है। 
 
ज़रीन के नाना बहुत बीमार हैं और उन्हें इस अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया, लिहाजा ज़रीन गुस्से से उबल पड़ीं और उन्होंने खरी-खोटी सुना दी। 
 
इस वीडियो में ज़रीन कह रही हैं- जिन्हें हम कोविड-19 वॉरियर्स कह रहे हैं वे लोग तब हमारा साथ नहीं देते जब हमें सबसे ज्यादा उनकी जरूरत होती है। 
 
मेरे 87 वर्षीय नाना की तबीयत रविवार को खराब हुई तो हम उन्हें लीलावती अस्पताल ले गए थे। उनके शरीर का तापमान सामान्य था बावजूद इसके अस्पताल वाले उनका जबरदस्ती कोरोना टेस्ट कराने पर अड़ गए। 
 
जब नाना के इलाज की बात की तो उन्होंने कहा कि यह हमारा प्रोटोकॉल है और हम ऐसे ही काम करते हैं। वहां के स्टॉफ का व्यवहार भी अजीब था। 
 
अब तक मैं सुनती आ रही थी कि हॉस्पिटल वालों ने इलाज को व्यवसाय बना रखा है और अस्पताल नहीं जाना चाहिए। 
 
हमें समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए। हम नाना को घर ले आए और फिर दूसरे दिन उन्हें दूसरे अस्पताल लेकर गए। 
 
ज़रीन के इस वीडियो पर जम कर रिएक्शन हो रहा है और यह वायरल भी हो रहा है। 
ये भी पढ़ें
सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों छोड़ी थी कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’