मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yudhra actress malavika mohanan look hot in black cutout dress
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (17:01 IST)

ब्लैक कटआउट ड्रेस में मालविका मोहनन ने दिखाई सिजलिंग अदाएं, हॉट तस्वीरें वायरल

yudhra actress malavika mohanan look hot in black cutout dress - yudhra actress malavika mohanan look hot in black cutout dress
Malavika Mohanan hot photos : साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन फिल्म युध्रा के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने को तैयार है। शानदार लुक्स और ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर हैं। मालविका अपनी बेमिसाल खूबसूरती के साथ-साथ अपने दमदार अभिनय के लिए भी पहचानी जाती हैं।
 
मालविका मोहनन ने साल 2013 में मलयालम फिल्म 'पट्टाम पोल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 
 
फिल्म युध्रा की रिलीज से पहले मालविका अपनी हॉट एंड सिजलिंग तस्वीरों से फैंस की धड़कने बढ़ा रही हैं। हाल ही में मालिवका ने ब्लैक कलर के कटआउट गाउन में अपनी कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर की है। 
 
इस कटआउट ड्रेस में मालविका अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वह एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। 
 
मालविका ने ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। मालिवका का यह हॉट एंड सिजलिंग अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 
 
मालविका की साउथ इंडस्ट्री में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। अब वह बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। मालविका हाल ही में चियान विक्रम के साथ फिल्म 'तंगलान' में नजर आई थीं। 
ये भी पढ़ें
एक्टिंग के बाद सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहीं जैकलीन फर्नांडिस, स्टॉर्मराइडर गाने का टीजर रिलीज