गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fan sends legal notice to diljit dosanjh after fails to get dil luminati india tour ticket
Last Modified: बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (14:43 IST)

फीमेल फैन को नहीं मिला दिल-लुमिनाती इंडिया टूर का टिकट, भेजा दिलजीत दोसांझ को लीगल नोटिस

fan sends legal notice to diljit dosanjh after fails to get dil luminati india tour ticket - fan sends legal notice to diljit dosanjh after fails to get dil luminati india tour ticket
Dil Luminati India Tour : फेमस पंजाबी सिंगर और एक्ट दिलजीत दोसांझ इन‍ दिनों अपने 'दिल-लुमिनाती इंडिया टूर' को लेकर सुर्खियों में हैं। दिलजीत के इस कॉन्सर्ट के टिकट महज कुछ ही मिनटों में ‍बिक गए। बताया जा रहा है कि शो के टिकट को लाखों में बेचा जा रहा है। इस वजह से दिलजीत को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। 
 
वहीं अब टिकट बुकिंग में हुई गड़बड़ी के चलते दिलजीत दोसांझ कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। दिलजीत की एक फीमेल फैन ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी और हेराफेरी के आरोप लगाए हैं। फैन ने दिलजीत समते शो के ऑर्गनाइजर्स को लीगल नोटिस भेजा है।
 
खबरों के अनुसार दिलजीत के दिल्ली कॉन्सर्ट के टिकट की विंडो 12 सितंबर को 1 बजे ओपन होने की अनाउंसमेंट की गई थी। लेकिन ऑर्गनाइजर्स ने इसे 12 बजकर 59 मिनट पर ही ओपन कर दिया। इसके बाद कुछ ही मिनट में सारे टिकट भी बिक गए। जब रिद्धिमा नाम की फैन 1 बजे साइट पर गईं, तो शो हाउसफुल हो चुका था। 
 
रिद्धिमा के अकाउंट से पैसे भी कट चुके थे। हालांकि बाद में उन्हें यह कहते हुए रिफंड दे दिया गया कि शो की टिकट एक मिनट पहले ही बिक चुकी हैं। उन्होंने शो के ऑर्गेनाइजर्स पर भी टिकट प्राइज में हेराफेरी करने और कस्टमर्स राइट्स का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं। 
 
बता दें कि दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 26 अक्टूबर को शुरू हो रहा है। दिलजीत सबसे पहले दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं। इसके बाद वह अमदाबाद, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता, पुणे, इंदौर समेत कई शहरों में कॉन्सर्ट करेंगे।
ये भी पढ़ें
सलमान खान की वांटेड के 15 साल पूरे, बॉलीवुड के एक्शन का हाई-ऑक्टेन मेकओवर